LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मरीज अबतक 60 हजार लोगों की मौत

देश में आज कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ी उछाल आई है. एक दिन में 75 हजार से ज्यादा कोरोना मामले बढ़े हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75,760 नए मरीज सामने आए और 1023 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले भारत में 22 अगस्त को रिकॉर्ड 69,878 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 43,948 और 47,828 नए मामले आए हैं.

देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 लाख 10 हजार हो गई है. इनमें से 60,472 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 25 हजार हो गई और 25 लाख 23 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.82% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

ICMR के मुताबिक, 26 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.

Coronavirus Live Updates News In Hindi Covid19 July 16 Unlock 2 Day  Sixteen, Coronavirus In Assam, Bihar, Delhi, Maharashtra, Madhya Pradesh,  Kerala, World - Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में

आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है.

इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.

Related Articles

Back to top button