उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, पढ़े पूरी खबर
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां अब हर दो से तीन दिन में कोरोना के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 26 दिन में 9366 लोग इस बीमारी की जद में आए हैं। जबकि इससे पहले साढ़े चार माह में 7183 मामले आए थे। बुधवार को एक बार फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूटा। प्रदेश में 535 और लोग संक्रमित मिले। यह एक दिन में संक्रमितों की दूसरी सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 23 अगस्त को प्रदेश में 558 मामले आए थे। इधर, देहरादून में भी कोरोना के रिकॉर्ड 170 मामले आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से कुल 8699 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली, जिनमें 8164 सैंपल निगेटिव आए हैं। नैनीताल में 81 व हरिद्वार में 80 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 64 में कोरोना की पुष्टि हुई है। टिहरी गढ़वाल में भी 36 नए मामले आए हैं। वहीं पौड़ी में 25, चमोली में 22, चंपावत में 20, बागेश्वर में 13, उत्तरकाशी में 15, पिथौरागढ़ में सात और रुद्रप्रयाग में दो लोग संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश का आंकड़ा 16549 पर पहुंच गया है।
सात मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना संक्रमित सात और लोग की मौत हो गई है। इनमें हरिद्वार निवासी 47 वर्षीय महिला, चंपावत निवासी 47 वर्षीय महिला, हरिद्वार निवासी 62 वर्षीय महिला और ऋषिकेश निवासी 52 वर्षीय शख्स की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है। इसके अलावा हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी 66 वर्षीय और 59 वर्षीय दो लोग की मौत हुई है। इसके अलावा उत्तरकाशी में जोशियाड़ा निवासी बुजुर्ग की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 228 मरीजों की कोरोना से जान जा चुकी है।
323 ने जीती कोरोना से जंग
प्रदेश में 323 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इनमें दो अल्मोड़ा, तीन चमोली, 79 देहरादून, 84 हरिद्वार, 75 नैनीताल, 2 पौड़ी, 26 रुद्रप्रयाग, दो टिहरी, 30 ऊधमसिंह नगर व 20 उत्तरकाशी से हैं। कुल मिलाकर प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 11524 हो गई है। इस समय 4740 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमित 57 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।