उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी अब संख्या हुई 16,549
उत्तराखंड में कोरोना के कारण बुधवार को 6 और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 219 हो गई है.
इसके अलावा बुधवार को कोरोना के 530 नए मरीज भी मिले हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,549 हो गई है.
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है. विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 4 कोविड मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोडा है. वहीं, हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में दो मरीजों ने अंतिम सांस ली. अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 219 हो चुकी है.
राजधानी देहरादून में बुधवार को संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना के 170 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा नैनीताल में 81, हरिद्वार में 80 और ऊधमसिंह नगर में कोरोना के 64 मरीज सामने आए हैं.
प्रदेश में अब तक कुल 11524 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4749 है. प्रदेश में कोविड 19 के 57 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.