LIVE TVMain Slideखबर 50देशस्वास्थ्य

ट्रांसमिशन से बचने के लिए क्या करना चाहिए FSSAI ने जारी की गाइडलाइन्स

कोरोना वायरस ट्रांसमिशन से बचने के लिए विशेषज्ञ बराबर सफाई और डिसइंफेक्शन पर जोर देते रहे हैं. इस बीच भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने गाइडलाइन्स जारी की है. उसने कहा है कि किचन और घर की सफाई करते वक्त रियूजेबल या डिस्पोजेबल ग्लब्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इस तरह जमीन की सतह पर वायरस के ट्रांसमिशन से बचा जा सकता है.

उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सफाई करते वक्त वायरस के ट्रांसमिशन से सावधानी बरतने के लिए अपनाई जानेवाली हिदायतों के बारे में बताया है.

किचन काउंटर, स्लैब्स और स्टोव की सफाई पानी और डिटरजेंट से रोजाना ठीक से की जानी चाहिए.
खाना पकाने के बाद किचन काउंटर और स्टोव को साफ और डिसइंफेक्ट किया जाना चाहिए.
खाना खाने के बाद किचन के जरूरी बर्तन या सामान को साबुन या डिटरजेंट और पानी से धोना चाहिए.
सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक घर या किचन को साफ और डिसइंफेक्ट करते वक्त रियूजेबुल या डिस्पोजेबल ग्लोव्स पहनना चाहिए.

सफाई का काम खत्म करने के बाद अपने हाथ को साबुन और पानी से 20 मिनट तक धोएं.

इसके अलावा घर में कोई क्वारंटीन कर रहा है तो उसके संपर्क में आई जगह को साफ और डिसइंफेक्ट करना चाहिए रोजाना उसके कमरे की सफाई एक फीसद सोडियम हाइपोक्लोराइट युक्त कीटाणुनाशक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन्स के मुताबिक टॉयलेट की सतह को ब्लीचिंग या फेनोलिक कीटाणुनाशक से साफ और डिसइंफेक्ट किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button