खेल

प्रवीण तांबे ने साबित किया-अगर क्रिकेट खेलने का जज्बा हो तो उम्र कभी कामयाबी के आड़े नहीं आती…

लेग स्पिनर प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए जिन्होंने बुधवार को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के लिये सेंट जूसिया जोउक्स (St Lucia Zouks) के खिलाफ खेला. 48 साल के ताम्बे किसी टी20 लीग में खेलने वाले संभवत: सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं.

ताम्बे ने नरेन की जगह खेला मैच

भारत के पूर्व अंडर 19 क्रिकेटर सन्नी सोहल (Sunny Sohal) 2018 में बारबाडोस ट्रायडेंट्स (Barbados Tridents) के लिए खेले थे लेकिन वह उस समय अमेरिकी नागरिक के तौर पर चुने गए थे. ताम्बे ने सुनील नरेन की जगह यह मैच खेला.

IPL नीलामी में बिकने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे

तांबे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में खिलाड़ियों की नीलामी में बिकने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर भी थे लेकिन यूएई में एक अनधिकृत टी10 लीग खेलने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें अयोग्य करार दिया.

शाहरुख खान की हिस्सेदारी

सीपीएल की टीम टीकेआर यानी त्रिनबागो नाइट राइडर्स में भी बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की हिस्सेदारी है. उन्होंने ही टीकेआर के नाम में अपनी आईपीएल (IPL) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तर्ज पर नाइट राइडर्स जोड़ा था. किंग खान का टीम से जुड़ाव ही तांबे के काम आया है.

Related Articles

Back to top button