LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

कोरोना काल में यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2019 मेंस का शेड्यूल किया जारी

यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2019 मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. मेंस परीक्षा 2019 22 से 26 सितंबर के बीच होगी.

प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:00 तक होगी. ये परीक्षा पहले 20 अप्रैल से होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते मेंस परीक्षा टाल दी गई थी.

1-22 सितम्बर 2020 को फर्स्ट शिफ्ट में सामान्य हिंदी जबकि सेकंड शिफ्ट में निबंध की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
2-23 सितम्बर 2020 को फर्स्ट शिफ्ट में सामान्य अध्ययन-I जबकि सेकंड शिफ्ट में सामान्य अध्ययन-II की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
3-24 सितम्बर 2020 को फर्स्ट शिफ्ट में सामान्य अध्ययन-III जबकि सेकंड शिफ्ट में सामान्य अध्ययन-IV की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
4-26 सितम्बर 2020 को फर्स्ट शिफ्ट में ऐच्छिक विषय-I जबकि सेकंड शिफ्ट में ऐच्छिक विषय-II की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

UPPSC 2019-20 Calendar Released: Uttar Pradesh Public Service Commission  UPPSC released Yearly Calendar candidates check all details here www.uppsc. up.nic.in - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी ने जारी किया ...

बता दें, 15 दिसंबर 2019 को पीसीएस और एसीएफ और आरएफओ प्री परीक्षा आयोजित हुई थी. 17 फरवरी 2020 को पीसीएस प्री का परिणाम घोषित किया गया था. दोनों भर्तियों में शामिल 529 पदों के लिए 6320 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल घोषित हुए थे.

Related Articles

Back to top button