उत्तर प्रदेश

कानपुर जिले में अबतक मिले संक्रमितों में 9815 लोग हो चुके स्वस्थ, 3359 एक्टिव केस

जिले में कोरोना से होनी वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को भी कोरोना की चपेट में आए नौ मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसमें दो महिलाएं और सात पुरुष हैं। वहीं, 329 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोविड हॉस्पिटल से 44 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया, जबकि 257 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ घोषित हुए हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव 13572 हो गए हैं, जिसमें से 398 की मौत हो चुकी है, जबकि 9815 स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 3359 बचे हैं। पोर्टल से मौतों के तीन केस कम किए गए हैं।

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक बुधवार को हैलट में जाजमऊ निवासी 44 वर्षीय महिला, लाल बंगला के 60 वर्षीय बुजुर्ग, बिल्हौर के उत्तरीपुरा के 45 वर्षीय व्यक्ति व आइआइटी नानकारी के 62 वर्षीय बुजुर्ग हैं। वहीं, रामा मेडिकल कॉलेज में अवंतीपुरम के 67 वर्षीय बुजुर्ग व बर्रा की 63 वर्षीय महिला, जीटीबी हॉस्पिटल में किदवई नगर के 62 वर्षीय व आरके नगर के 62 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। चौक बाजार के 62 वर्षीय बुजुर्ग ने कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।

301 से मात खाया कोरोना

शहर के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती 44 मरीज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं। वहीं, 257 ने अपना होम आइसोलेशन पूरा किया। बुधवार को कुल मिलाकर 301 स्वस्थ हुए। जिले में अब तक कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 9815 हो गई है।

10 जेआर कोरोना संक्रमित

प्रो. रिचा गिरि ने बताया कि मेडिसिन विभाग के 10 जेआर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनमें से जेआर-वन चार और जेआर-2 छह हैं। इन्हेंं कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया है। इस वजह से इलाज में दिक्कत आ रही है।

Related Articles

Back to top button