डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के बाद कारोबारी को दवाओं की जगह भेज दिया पशु आहार
दिल्ली की एक कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के बाद कारोबारी को दवाओं की जगह पशु आहार भेज दिया। कारोबारी ने जब पशु आहार के गुणवत्ता की जांच कराई तो वह भी अधोमानक निकला। कारोबारी ने कंपनी से दवाओं के बदले ली गई रकम वापस करने को कहा तो कंपनी की प्रतिनिधि की ओर से धमकी दी जाने लगी। मामले में वसंत विहार थाना पुलिस ने कंपनी की प्रतिनिधि के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, साईंलोक कॉलोनी के रहने वाले अरविंद कुमार अंग्रेजी दवाओं के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। जनवरी में उनके पास रुचि नाम की युवती का फोन आया। उसने बताया कि वह एसके सेल्स मार्केटिंग फर्म करोलबाग, दिल्ली से बोल रही है। वह उन्हें कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप देना चाहती है। कुछ दिन टालमटोल करने के बाद अरविंद तैयार हो गए तो उसने कहा कि उन्हें पहली खेप में करीब 74 लाख की दवाएं भेजी जा रही हैं और इसका तुरंत भुगतान करना होगा।
अरविंद ने कहा कि जब माल की जांच करा लेंगे, तभी भुगतान करेंगे। इस पर युवती ने कहा कि कम से कम 15 प्रतिशत धनराशि का भुगतान करने पर ही माल मिलेगा। अरविंद ने उसकी बातों में आकर 13 लाख, 33 हजार, 350 रुपये का भुगतान कर दिया। फरवरी में माल प्राप्त हुआ तो उसमें दवाओं की जगह पर पशु आहार निकला। अरविंद ने रुचि से संपर्क किया। आरोप है कि वह धमकी देने लगी। बोली, कंपनी के मालिक की नेताओं से अच्छी जान-पहचान है। उसका कुछ नहीं होगा। एसओ नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि अरविंद की ओर से उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।