देश की सीमा की रक्षा करते हुए जवान मनोज कुमार को हुई ऑक्सीजन की कमी हुई मौत
देश की सीमा की रक्षा करते हुए जिले के एक जवान ने अपनी जान न्यौछावर कर दी. भारत और चीन के बीच एलएसी पर लद्दाख में तैनात भारतीय सेना के जवान मनोज कुमार की ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से मौत हो गई.
मिली जानकारी अनुसार ड्यूटी के दौरान बुधवार की सुबह अधिक ऊंचाई पर आक्सीजन की कमी के कारण जवान मनोज की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालात में अस्पताल भेज दिया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
इधर, उनके मौत की खबर सुनकर उनके गांव में मातम पसर गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके घर से निकलने वाली चित्कार आसपास के कई घरों तक सुनी जा रही है.
ग्रामीण ने बताया कि जवान के परिवार में उनके माता-पिता हैं, जो गया जिले में रहते थे. घटना की खबर पाकर वे लोग गांव पहुंचे हैं. वहीं उनकी पत्नी पुष्पा देवी और एक तेरह वर्षीय बेटा और एक सात साल की बेटी भी है.
ग्रामीण ने बताया कि जवान मनोज कुमार एक नेकदिल और मिलनसार इंसान थे. उनपर बचपन से ही फौज में जाने का जुनून सवार था और उन्होंने अपनी चाह पूरी भी की, लेकिन, शायद भगवान को यही मंजूर नहीं था. जानकारी के अनुसार आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.