LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

लखीमपुर खीरी : दलित छात्रा रेप मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी के लखीमपुर खीरी में दलित लड़की के साथ रेप और हत्या मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने इस संबंध में यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट तलब कर ली है. आयोग ने कहा है कि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र होना चाहिए कि पीड़ित परिवार को राहत देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से क्या कदम उठाए गए हैं?

आयोग ने नोटिस में लिखा है कि ऐसा लग रहा है कि आपराधिक मानसिकता के लोगों में कानून के प्रति न तो कोई सम्मान रह गया है, न ही डर. गरीब और कमजोर वर्ग की महिलाओं को आसान टार्गेट बना लिया जा रहा है. ये राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में भयमुक्त वातावरण स्थापित करें ताकि आम जनता सम्मान के साथ रह सके.

लखीमपुर खीरी में दलित लड़की के रेप और हत्या मामले में NHRC ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस

बता दें घटना लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र के धवलपुर गांव की है. मंगलवार सुबह सपना नाम की 18 वर्षीय इंटर की छात्रा का गला कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. छात्रा सोमवार दोपहर को अपने घर से इंटर का फॉर्म ऑनलाइन कराने के लिए निकली थी.

लेकिन देर रात जब घर वापस नहीं आई. परिजनों ने उसको खोजने का काफी प्रयास किया गया. काफी खोजबीन के बाद आज सुबह सपना अपना एक गन्ने के खेत से सपना का शव मिला. उसके गले में किसी धारदार हथियार से काटने के निशान था.

مرکزاورریاست جانوں کے تحفظ میں ناکام،این ایچ آرسی نے ٹرین کی بدحالی پرمرکزی  اورریاستی حکومتوں اورریلوے کونوٹس بھیجا | Online Urdu News Portal | Urdu  News Paper

मामले में पुलिस ने दिलशाद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी की इस घटना का संज्ञान लेते हुए आरापियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा सीएम योगी ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को यथाशीघ्र सजा दिलाई जाए.

Related Articles

Back to top button