कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बुनकरों का उठाया मुद्दा
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार पर वार कर रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर एक बार फिर बुनकरों का मुद्दा उठाया है. उन्होंने योगी सरकार से बुनकर परिवारों को आर्थिक मदद देने की अपील की है.
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा मैंने 13 मई को यूपी सरकार को पत्र लिखकर बुनकरों का बिजली बिल माफ करने व लॉकडॉउन से उपके संकट में मदद के लिए प्रत्येक बुनकर परिवार को 12000 रु प्रतिमाह देने का निवेदन किया था.कांग्रेस महासचिव ने लिखा कि बुनकरों की बुरी हालत को देखते हुए सरकार को तुरंत ये कदम उठाने चाहिए ताकि इस कला को बचाया जा सके.
गौरतलब है कि वाराणसी का बुनकर उद्योग विश्व में प्रसिद्ध है, लेकिन इस वक्त इन पर भी कोरोना वायरस और लॉकडाउन की मार पड़ी है. बीते दिन ही वाराणसी के साड़ी बुनकरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था.
मैंने 13 मई को यूपी सरकार को पत्र लिखकर बुनकरों का बिजली बिल माफ करने व लॉकडॉउन से उपजे संकट में मदद के लिए प्रत्येक बुनकर परिवार को 12000 रु प्रतिमाह देने का निवेदन किया था।
बुनकरों की बुरी हालत को देखते हुए सरकार को तुरंत ये कदम उठाने चाहिए ताकि इस कला को बचाया जा सके। pic.twitter.com/z6i2w7pS68
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 28, 2020
बुनकरों की ओर से कहा गया है कि कोरोना संकट के बीच भी बिजली की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. ऐसे में करघा चलाना संभव नहीं रह गया है. उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के प्रदेश अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद अंसारी ने कहा था कि पावरलूम बुनकरों का बिजली रेट काफी बढ़ा दिया गया है.