केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सुशांत के पिता से की मुलाकात
अपने बेटे की मौत की सच्चाई सामने लाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आज केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की.
सुशांत की मौत के मामले में फिलहाल सीबीआई जांच कर रही है, जबकि ईडी और एनसीबी भी इससे जुड़े अलग मामलों की जांच कर रही है. तीनों ही मामलों में सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी है.
सुशांत के पिता केके सिंह और सुशांत की बड़ी बहन रानी सिंह ने फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री अठावले से कुछ देर तक मुलाकात की और इस मामले को लेकर चर्चा की. हालांकि, उनके बीच क्या बात हुई यह स्पष्ट नहीं है.
इस मामले में शुरू से ही राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अपनी आवाज उठाई है. सुशांत की मौत के बाद सबसे पहले बिहार के राजनेताओं ने मामले की जांच की मांग की थी. मामला बढ़ने के बाद महाराष्ट्र में विपक्षी दल बीजेपी के नेता भी सक्रिय दिखाई दिए हैं. अठावले भी महाराष्ट्र के प्रमुख नेताओं में से हैं.
दिवंगत अभिनेते सुशांतसिंह रजपूत यांच्या कुटुंबियांची फरिदाबाद हरियाणा येथे सांत्वनपर भेट घेतली. सुशांतसिंह यांचे वडिल के के सिंह आणि त्यांची बहीण राणी सिंह यांचे सांत्वन केले. pic.twitter.com/VCgBAK6Wsq
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) August 28, 2020
फिलहाल, सीबीआई लगातार अपनी जांच में जुटी है और आज उसने मुख्य आरोपी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया. सीबीआई के समन के बाद रिया मुंबई में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंची, जहां शुरू से ही मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम मौजूद है. फिलहाल रिया से पूछताछ जारी है.
इससे पहले गुरुवार को रिया ने अलग-अलग समाचार चैनलों के सामने पहली बार पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी और सभी तरह के आरोपों पर अपनी ओर से सफाई पेश की. अपना पक्ष रखते हुए रिया ने सुशांत के परिवार पर भी कुछ आरोप लगाए और कुछ चौंकाने वाले दावे भी किए.