बड़ी खबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे
वाराणसी में कोरोना संक्रमण को रोकने की तैयारियों और ठप पड़े विकास कार्यों को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे। विकास कार्यों की हकीकत देखने के बाद वे यहां रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार सुबह वे गोरखपुर रवाना होंगे।
शनिवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड-19 की रोकथाम के लिए की जा रही कवायद की समीक्षा करेंगे।रात नौ बजे के बाद वे विकास कार्यों की हकीकत देखने शहर भ्रमण करेंगे।
इस दौरान फुलवरिया फोरलेन, काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण, रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर सहित अन्य विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं।
रविवार सुबह वे यहां से लौटेंगे। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना शुक्रवार शाम को मिल गई थी।