LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

विधायक विजय मिश्रा की मुसीबतें बढ़ी मिर्जापुर में मुकदमा हुआ दर्ज जाने क्या है मामला

भदोही के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुसीबतें और बढ़ गयी हैं. चित्रकूट जेल में बंद बाहुबली विधायक पर भदोही के बाद अब मिर्ज़ापुर में रंगदारी मांगने का एक और मुकदमा विंध्याचल कोतवाली में दर्ज किया गया है. विंध्याचल के पूर्व सभासद व पुरोहित अवनीश मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने विजय मिश्रा और अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है.

अवनीश मिश्रा ने विधायक विजय मिश्रा और उनके सहयोगियों पर जेल से ही रंगदारी के रूप में 15 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने अपहरण और हत्या की धमकी देने की शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई है. इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 386 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इससे पहले सोशल मीडिया पर अवनीश मिश्रा ने कुछ दिन पहले वीडियो पोस्ट कर विधायक विजय मिश्रा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.विधायक पर मुकदमा दर्ज करवाने वाले अवनीश मिश्रा का कहना है कि हमने एमएलसी के चुनाव में इनकी मदद की थी. मगर ये आये दिन लोगों को घर भेज कर पैसे मांगने के लिए दबाव बनाते रहते हैं. तीन दिन पहले विजय मिश्रा के आदमियों ने 15 लाख रुपए रंगदारी के रुप में मांगे और धमकी भी दी.

Agar Malwa News in Hindi: आगर मालवा की ब्रेकिंग खबरें – News18 India

अवनीश मिश्रा ने बताया कि विजय मिश्रा की पत्नी जब यहां से एमएलसी का चुनाव लड़ रही थीं तो उस समय मैं सभासद था. उस समय मैंने बहुत मदद की थी. मैंने उनको वोट दिया. उनको वोट दिलवाया भी. इसके बाद से वो आए दिन अपने आदमियों को मेरे पास भेजने लगे. कभी कहते कि खाना खिला दीजिए, तो कभी कहते कि लिए मेरे आदमियों के ठहरने के लिए होटल में व्यवस्था करा दीजिए. तो कभी कहते कि गाड़ी में तेल भरवा दीजिए. मैंने एक दो बार मदद भी की. उसके बाद से मुझे लगा कि यह मेरा मिस यूज कर रहे हैं. हो सकता है मेरे यहां अपराधी भी भेज दें.

अवनीश मिश्रा ने कहा कि चार-पांच दिन से अलग-अलग लोगों को वे भेज रहे हैं. वे लोग मुझसे 15 लाख की मांग करते हैं. परसों हमने कहा कि हम पैसा क्यों दें. फिर वो बोले कि आप पैसा नहीं देंगे तो आपके परिवार वालों को मरवा दिया जाएगा या उठा लिया जाएगा. ऐसे में मैंने लोगों से चर्चा की तो लोगों ने मुझे कहा कि आप पुलिस के पास जाइए तभी कुछ होगा.

MLA विजय मिश्रा जेल से ही चला रहा है अपना सिक्का, अब पूर्व सभासद से मांगी 15 लाख की रंगदारी, मिर्जापुर में मुकदमा दर्ज

फिर, मैंने पुलिस अधीक्षक महोदय से दूरभाष के माध्यम से बात की तथा थाना अध्यक्ष से भी बात की. इसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं, संजय वर्मा का कहना है कि मिस्टर अवनीश मिश्रा, उन्होंने एक मैसेज दिया था जो वायरल हुआ था. उसके आधार पर पुलिस के संज्ञान में आया. उसमें तहरीर लेकर एक अभियोग दर्ज हुआ है. इसमें जांच की जाएगी. इसमें जो भी तथ्य आते हैं इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, जो भदोही के विधायक हैं.

Related Articles

Back to top button