धर्म/अध्यात्म

आइये जानिए क्यों जल में विसर्जित होते हैं बप्पा…

गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस पर्व के दिन सभी लोग अपने अपने घरों में बप्पा का स्वागत करते हैं. ऐसे में आप सभी जानते ही होंगे कि गणेश चतुर्थी के बाद से 10 दिन तक यह पर्व मनाया जाता है और उसके बाद गणेश जी को अनंत चतुर्दशी के दिन जल में विसर्जित कर दिया जाता है. आप सभी को बता दें कि इस बार बप्पा को विसर्जित करने का दिन अनंत चतुर्दशी 1 सितंबर को है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बप्पा को जल में विसर्जित विसर्जित क्यों किया जाता है. जी दरअसल इसके पीछे एक पौराणिक कथा है, वही आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

पौराणिक कथा – जब ऋषि वेदव्यास जी ने पूरी महाभारत के दृश्य को अपने अंदर आत्मसात कर लिया, लेकिन वे लिखने में असमर्थ थे. इसलिए उन्हें किसी ऐसे की आवश्यकता थी, जो बिना रुके पूरी महाभारत लिख सकें, तब उन्होंने ब्रह्मा जी से प्रार्थना की . ब्रह्मा जी ने उनसे कहा कि गणेश जी बुद्धि के देवता हैं वे आपकी सहायता अवश्य करेंगें. तब उन्होंने गणेश जी से महाभारत लिखने की प्रार्थना की, गणपति बप्पा को लिखने में  विशेष दक्षता हासिल है, उन्होंने महाभारत लिखने के लिए स्वीकृति दे दी. ऋषि वेदव्यास ने चतुर्थी के दिन से लगातार दस दिनों तक महाभारत का पूरे वृतान्त गणेश जी को सुनाया जिसे गणेश जी ने अक्षरशः लिखा.

महाभारत पूरी होने के बाद जब वेदव्यास जी ने अपनी आखें खोली तो देखा कि गणेश जी के शरीर का तापमान बहुत अधिक हो गया था. उनके शरीर के तापमान को कम करने के लिए वेदव्यास जी ने गणेश जी के शरीर पर मिट्टी का लेप किया, मिट्टी सूख जाने के बाद उनका शरीर अकड़ गया और शरीर से मिट्टी झड़ने लगी तब भी ऋषि वेदव्यास ने गणेश जी को सरोवर में ले जाकर मिट्टी का लेप साफ किया था. कथा के अनुसार जिस दिन गणेश जी ने महाभारत को लिखना आरंभ किया था, वह भादो मास में शुक्लपक्ष की चतुर्थी का दिन था, और जिस दिन महाभारत पूर्ण हुई वह अनंत चतुर्दशी का दिन था. तभी से गणेश जी को दस दिनों तक बिठाया जाता है और ग्याहरवें दिन गणेश उत्सव के बाद बप्पा का विसर्जन किया जाता है.

Related Articles

Back to top button