विदेश

अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच दक्षिण चीन सागर में बी‍जिंग ने अपना सैन्‍य अभियान किया तेज…

अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच दक्षिण चीन सागर में बी‍जिंग ने अपना सैन्‍य अभियान तेज कर दिया है। चीनी सेना द्वारा देश के पूर्वी तट से सैन्य अभ्यास के दो सेट लॉन्च किए जाने के बाद यह तनाव और गहरा हो गया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के हवाले से शंघाई स्थित सैन्य विशेषज्ञ नी लेक्सियनग ने कहा ताइवान को चीन में शामिल करने के लिए यह एक जरूरी कदम है। उन्‍होंने कहा कि समुद्रों में ड्रिलों का मकसद युद्ध कालीन हमले में चीनी सेना की रक्षा करना है। चीनी सेना का यह एक व्‍यावहारिक कदम है। 

Related Articles

Back to top button