LIVE TVMain Slideखबर 50देशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में बाढ़ में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते राज्य की कई नदियां उफान पर हैं. राज्य के भोपाल समेत अन्य जिलों के बांधों के गेट खोल दिए गए हैं. इससे प्रदेश के 9 जिलों के करीब 394 गावों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में बचाव कार्य के लिए सरकार सेना और एनडीआरएफ की मदद ले रही है. बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद बीते शनिवार से ही शुरू कर दी गई है. इसके लिए हेलीकाप्टर की भी मदद ली जा रही है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट कर बाढ़ से जुड़ी जानकारियां साझा की है. सीएम शिव​राज ने जानकारी दी है कि प्रदेश के 9 जिलों के 394 से ज्यादा गांवों में भीषण बाढ़ आई है. बाढ़ में फंसे 7 हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. बाढ़ से राहत के लिए बड़ी संख्या में राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां पर रूकने, भोजन, दवाओं आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सरकार द्वारा की गई हैं.

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश के तीन जिले होशंगाबाद, सीहोर तथा रायसेन में कई गांव बाढ़ से घिर गए हैं. वहां फंसे अधिकतर लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. बचों को बाहर निकालने की कवायद जारी है. छिंदवाड़ा जिले में 5 व्यक्तियों को एयर लिफ्ट कर सुरक्षित बचाया गया है. मौसम को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है.

Chhindwara youth trapped for 24 hours in waters NDRF rescues and saved  lives through helicopter- छिंदवाड़ा में बांध से छोड़े पानी में फंसा युवक,  24 घंटे बाद एनडीआरएफ ने हेलीकॉप्टर ...

मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी वर्षा यानी रेड अलर्ट छिंदवाड़ा विदिशा सीहोर राजगढ़ शाजापुर आगर जिला में जारी किया है. अति भारी वर्षा ऑरेंज अलर्ट होशंगाबाद संभाग के जिलों में भोपाल रायसेन नरसिंहपुर सिवनी बालाघाट दमोह सागर बुरहानपुर खंडवा बड़वानी धार इंदौर रतलाम उज्जैन देवास नीमच एवं मंदसौर जारी किया गया है. इसके अलावा गुना अशोकनगर शिवपुरी श्योपुर कला जिलों में येलो अलर्ट जारी है.

Related Articles

Back to top button