LIVE TVMain Slideखेलदेशस्वास्थ्य

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम के दो खिलाड़ी आये कोरोना की चपेट में जाने कौन है ?

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम भले ही IPL में सबसे लकी टीम साबित रही हो, लेकिन इस बार टीम में काफी गहमा गहमी देखने को मिल रही है. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम भले ही IPL में हिस्सा लेने यूएई पहुंच गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के दो खिलाड़ी समेत टीम के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित पाए गए दो खिलाड़ियों में दीपक चाहर शामिल हैं. जिनके कोरोना संक्रमित पाए दाने के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.

IPL 2020: Deepak Chahar found corona positive, trolls happening on social media

दरअसल हाल ही में यूएई रवाना होने से पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सभी खिलाड़ियों को निजी विमान से चेन्‍नई लाया गया था. जिस दौरान काफी खिलाड़ी प्लेन के अंदर मस्ती करते और बिना मास्क लगाए दिखे थे. इसके बाद यूएई पहुंची चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम के दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ को कोरोना संक्रमित पाया गया था.

इससे जुड़ी तस्वीरें टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिस पर दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर ने कंमेट कर सतर्क रहने के लिए कहा था. वहीं दीपक चाहर ने अपने भाई को जिस अंदाज में जवाब दिया था. उसे लेकर वह अब ट्रोलर्स के नुशाने पर आ गए हैं.

https://twitter.com/_priyanshiiii__/status/1299622887918247936?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1299622887918247936%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fipl%2Fipl-2020-deepak-chahar-found-corona-positive-trolls-happening-on-social-media-1544219

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर पर दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर ने कमेट कर पूछा था की भाई आपका मास्‍क कहां है. सोशल डिस्‍टेंसिंग कहां है. जिसके जवाब में दीपक चाहर ने कमेंट कर जवाब दिया था कि भाई दो बार कोरोना का टेस्ट हो गया है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है और परिवार के साथ हम मास्क नहीं पहनते हैं. इसी कमेंट को लेकर दीपक चाहर अब काफी ट्राल हो रहे हैं.

https://twitter.com/Harjinder68/status/1299364711406870529?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1299364711406870529%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fipl%2Fipl-2020-deepak-chahar-found-corona-positive-trolls-happening-on-social-media-1544219

हालांकि कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद अब सभी संक्रमित लोगों को दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा. इसके साथ ही नियमित तौर पर उनकी कोरोना संक्रमण की जांच होती रहेगी. जांच में निगेटिव पाए जाने के बाद ही उन्हें वापस टीम में शामिल किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button