केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मिल गई एम्स अस्पताल से छुट्टी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तो दिल्ली के एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. अमित शाह को 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों पहले सांस लेने में परेशानी के चलते शाह को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती कराया गया था.
बता दें कि इससे पहले 2 अगस्त को अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद 14 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई. उनका मेदांता अस्पताल में संक्रमण का इलाज चला था और संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.
गृह मंत्री अमित शाह को एम्स से मिली छुट्टी, इलाज के बाद हुए पूरी तरह से ठीक, पोस्ट कोविड केयर के लिए एम्स में भर्ती हुए थे.
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) August 31, 2020
अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए एम्स में 18 अगस्त को भर्ती कराया गया था. एम्स ने एक बयान में कहा था केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था. वह स्वस्थ हो गये हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दी जा सकती है.