खेल

RCB के कप्तान विराट कोहली इस समय क्रिकेट खेलने को दे रहे तवज्जो….

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली इस समय क्रिकेट खेलने को तवज्जो दे रहे हैं. जी दरअसल उनका कहना है ‘इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी और अन्य सदस्य टूर्नामेंट के जैव सुरक्षित वातावरण का सम्मान करें.’ हाल ही में आरसीबी के यूट्यूब कार्यक्रम ‘बोल्ड डायरीज’ में बात करते हुए विराट ने कहा कि, ‘कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान उन्हें क्रिकेट की कमी नहीं खल रही थी.’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले दस वर्षों से लगातार खेल रहा था. इससे एक तरह से मुझे नए रहस्य का पता चला कि मुझे हर समय खेल की कमी नहीं खल रही थी. हम सभी यहां क्रिकेट खेलने आए हैं. टूर्नामेंट के दौरान हर समय जैव सुरक्षित वातावरण का सम्मान करना जरूरी है. हम यहां मस्ती करने और इधर-उधर घूमने और यह कहने के लिए नहीं आए हैं कि मैं दुबई में घूमना चाहता हूं.’ आप सभी को बता दें कि विराट अब संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल की तैयारियों में लग चुके हैं. वहीँ हाल ही में उन्होंने कहा कि, ‘बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया और जैव सुरक्षित वातावरण के कारण लगाए गए प्रतिबंधों का सभी भागीदारों को अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए. अभी हम इस तरह के दौर में नहीं जी रहे हैं. अभी हम जिस दौर से गुजर रहे हैं उसे स्वीकार करो और हमें आईपीएल का हिस्सा बनने का जो अधिकार मिला है उसको समझो. सभी को इसे स्वीकार करना चाहिए और ऐसा व्यवहार नहीं करो जो परिस्थिति के विपरीत हो.’

वहीँ इस दौरान पांच महीने बाद खेल में लौटने के बारे में भी उन्होंने बात की. इस दौरान विराट ने कहा कि, ‘दो महीने पहले तक आप यह नहीं सोच सकते थे कि हम आईपीएल में खेलेंगे. जब कल हमारा अभ्यास सत्र हुआ तो तब मुझे अहसास हुआ कि कितना अधिक समय बीत गया है. जब मैं अभ्यास सत्र के लिए जा रहा था तो थोड़ा नर्वस था.’ वैसे अगर बात करें विराट के निजी जीवन के बारे में तो जल्द ही वह पापा बनने वाले हैं और इस बारे में घोषणा उन्होंने बीते दिनों ही की थी.

Related Articles

Back to top button