LIVE TVMain Slideदेशविदेश

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जाने किसको पुलिस ने मारी गोली

लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ के सहायकों ने एक अश्वेत व्यक्ति डिजोन किजी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारियों और मृतक के संबंधियों का कहना है कि वह साइकिल से जा रहा था और पुलिस ने उसे यातायात संबंधी नियम के उल्लंघन के लिये रोका जिस पर वह वहां से भागने लगा और इसी दौरान ही उसने एक पुलिसकर्मी को मुक्का मारा. इसी दौरान उसका गट्ठर गिर गया जिसमें एक बंदूक भी थी.

Police shoots black man in Los Angeles, US, protests continue after death of person

सोमवार दोपहर हुई यह गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब विस्कोन्सिन के केनोशा में पुलिस के एक अश्वेत व्यक्ति जैकब ब्लेक को गोली मारने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर नस्ली न्याय और पुलिस में सुधार को लेकर बहस छिड़ी हुई है. गोली लगने की वजह से ब्लेक को लकवा मार गया है.

दक्षिणी लॉस एंजिलिस क्षेत्र में सोमवार रात प्रदर्शनकारियों ने एक मार्च निकाला, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और ये मार्च करते हुए गोलीबारी घटनास्थल के निकट शेरिफ कार्यालय तक गए. इस दौरान ‘ जब तक न्याय नहीं, तब तक शांति नहीं’ के नारे भी लग रहे थे.

Related Articles

Back to top button