बॉलीवुड अभिनेत्री कंगन रनौत ने इन स्टार्स से की Drug Test के लिए ब्लड सैंपल देने की मांग की
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कंगन रनौत काफी आहत हैं. वह सुशांत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने सुशांत सिंह की मौत के लिए लिए करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट सहित कई मूवी माफियाओं को जिम्मेदार बताया. अब इस केस में ड्रग का एंगल निकला है, जिसकी एनसीबी जांच कर रही है. कंगना रनौत ने ड्रग मामला सामने आने के बाद बॉलीवुड में होने वाले ड्रग के इस्तेमाल पर खुलासा किया है.
कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री ऑफिस को टैग करते हुए कई रणवीर सिंह, विक्की कौशल, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी को ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने के लिए कहा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल से प्रार्थना करती हूं कि वह अपने ब्लड सैंपल को ड्रग टेस्ट के लिए दें. अफवाह है कि आप सभी कोकिन के आदि हैं. मैं चाहती हूं आप इन अफवाहों का भंडाफोड़ करें
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1301048594988896258?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1301048594988896258%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fkangana-ranaut-said-ranveer-singh-ranbir-kapoor-ayan-mukherjee-and-vicky-kaushal-give-blood-samples-for-drug-test-1548196
कंगना ने ट्वीट में प्रधानमंत्री ऑफिस को भी इसमें टैग किया है. उन्होंने आगे लिखा अगर इनके सैंपल यह सभी यंगस्टर्स लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं. कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बॉलीवुड में 99 प्रतिशत लोग ड्रग का इस्तेमाल करते हैं. इंडस्ट्री की पार्टियों में खुलेआम ड्रग, कोकिन, गांजा आदि खुलेआम से चलते हैं. कंगना के इस खुलासे पर बॉलीवुड के किसी सेलेब्स ने रिएक्शन नहीं दिया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठ खड़े हुए थे.
सीनियर वकील महेश जेठमलानी ने रिएक्शन के इस खुलासे पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि कंगना अगर ड्रग एडिक्शन का आरोप लगा रही है, तो बॉलीवुड के सेलेब्स इस पर रिएक्शन क्यों नहीं दे रहे हैं. जेठमलानी के इस ट्वीट पर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि हर इंडस्ट्री में अच्छे-बुरे लोग होते हैं. लेकिन एक खराब सेब की वजह से पूरी टोकरी खराब नहीं होती.