LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशबिहारस्वास्थ्य

विधायक समता देवी को 14 दिन के लिए किया गया क्वारंटाइन जाने क्या है मामला

बिहार के बाराचट्टी से राजद विधायक समता देवी को उनकी एक सहयोगी और दो बॉडीगार्ड्स के साथ रांची प्रशासन ने बुधवार को तब आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया. वह यहां राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए पहुंची थीं. विधायक को आइसोलेशन वार्ड में भेजने का आदेश अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार सिन्हा द्वारा जारी किया गया. विधायक, गया से सड़क मार्ग से रांची पहुंची थीं. प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि उनके पास विधायक के पहुंचने के बारे में कोई सूचना नहीं है. उन्होंने प्रशासन द्वारा उठाये गए कदम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

इससे पहले दिन में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजद विधायक प्राधिकारियों को सूचित किये बिना सुबह में रांची पहुंचीं. उन्होंने कहा कि उनके आगमन के बारे में सूचना सरकारी अतिथिगृह से प्राप्त हुई जहां वह रुकी हुई थीं. सूत्रों ने कहा कि उन्हें राज्य में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत 14 दिन के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. विधायक ने कहा कि उन्हें पृथकवास नियमों के बारे में जानकारी नहीं है.

लालू से मिलने रांची पहुंचीं राजद विधायक समता देवी को 14 दिन के लिए किया गया  क्वारंटीन

बता दें कि रांची जिला प्रशासन ने एक बैठक कर कोरोना गाइडलाइन का राजधानी में सख्ती से पालन कराने का फैसला किया है. जिसके चलते राजद प्रमुख से मिलने आने वालों के लिए यह निर्णय बड़ा रोड़ा साबित हो सकती है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन अब लालू से मुलाकात करनेवालों पर भी लागू किया जाएगा. बिहार या दूसरे प्रदेश से लालू प्रसाद से मुलाकात करनेवालों को 14 दिनों के क्वारंटाइन किया जा सकता है.

quarantined MLA Samata Devi reached ranchi to meet Lalu Prasad - लालू  प्रसाद से मिलने पहुंची विधायक समता देवी को किया गया क्वारंटाइन

आपको बता दें कि बिहार में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजद से टिकट की आस में कई नेता या कार्यकर्ता इन दिनों बड़ी तादाद में रांची आ रहे हैं. ये सभी लोग राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उन्हें अपना बायोडाटा सौंप रहे हैं. इसको लेकर विपक्षी दल खासकर बीजेपी लगातार सवाल उठाती रही है. बीते दिनों बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी इस मामले पर सवाल उठाते हुए झारखंड सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया था. इसके बाद से ही रांची में कोरोना गाइडलाइन के पालन और लालू यादव से नेताओं की मुलाकात चर्चा में है.

Related Articles

Back to top button