चीन की रियलमी कंपनी Realme 7 सीरीज़ के 2 स्मार्टफोन्स आज करेगी लॉन्च
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी आज भारत में रियलमी 7 सीरीज़ के दो स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी आज दोपहर 12:30 बजे Realme 7 और Realme 7 Pro डिजिटल तरीके लॉन्च करने जा रही है. रियलमी मोबाइल के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट करके बताया कि 3 सितंबर को इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा. रियलमी 7 सीरीज़ की इन दोनों स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इनकी फास्ट चार्जिंग होगी.
रियलमी ने दावा किया है कि दोनों ही स्मार्टफोन की बैटरी 34 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. इनमें 65W की सुपरडर्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात कही गई है. रियलमी ने सुपरडर्ट चार्जिंग सिस्टम की खूबियों को भी शेयर किया है. कंपनी का कहना है कि ये टेक्नॉलिजी सिर्फ 15 मिनट में फोन को 0 से 58% तक चार्ज कर देगी.
कंपनी ने दावा किया है कि यूज़र्स 7 सीरीज़ के स्मार्टफोन को सिर्फ 3 मिनट चार्ज करने के बाद 2.5 घंटे यूट्यूब, 2 घंटे इंस्टाग्राम और PUBG के तीन राउंड मैच खेल सकते हैं. कहा जा रहा है कि Realme 7 में 5000 mAh की बैटरी दी जाएगी. वहीं, Realme 7 Pro में 6000 mAh की बैटरी होगी. हालांकि इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में अभी कंपनी की तरफ से ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है.Realme 7 में हो सकते हैं ये फीचर्सरियलमी 7 ओर रियलमी 7 Pro के लीक हुए फीचर्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप होगा.
Less than 1 day for us to unveil a new benchmark.
Apart from introducing India's Fastest Charging Technology, we are also bringing a 2nd Gen 64MP Quad Camera to the #realme7series.
Watch the launch livestream of #realme7 & #realme7Pro tomorrow at 12:30 PM.https://t.co/iK2BAFQlGp pic.twitter.com/mPAVhw0ITL— realme (@realmeIndia) September 2, 2020
हालांकि, इस बार कंपनी सैमसंग की जगह सोनी सेंसर का इस्तेमाल करेगी. रियलमी 7 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर मिल सकता है. इससे पहले रियलमी 6 में मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर दिया गया था. फोन में 6.5 इंच का फुल HD+LCD डिस्प्ले मिल सकता है.वहीं, इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी. इस फोन की कीमत भारत में 15 हजार रुपये के करीब हो सकती है.
https://twitter.com/realmemobiles/status/1300063220703649792?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1300063220703649792%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Ftech%2Frealme-7-series-phone-launch-in-india-today-3rd-september-realme-7-pro-and-realme-7-65w-charging-3223808.html
रियलमी 7 Pro स्मार्टफोन में कंपनी 60z के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G या फिर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 65W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है. इसकी कीमत भारत में 18 से 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. फोन में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है.