मुंबई : संजय राउत ने दी मुझे खुली धमकी अभिनेत्री कंगना रनौत
अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया है. मुंबई पुलिस को लेकर दिए बयान के बाद संजय राउत ने कहा कि अगर उन्हें मुंबई आने में डर लगता है तो वापस नहीं आना चाहिए. अब कंगना ने राउत को जवाब दिया है.
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रही है?
दरअसल, बॉलीवुड से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कंगना रनौत ने कई बातें कही हैं. जिसके बाद बीजेपी नेता राम कदम ने कंगना के लिए सुरक्षा की मांग की थी. इस पर अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस की सुरक्षा नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार सुरक्षा दे सकती है, मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है.
कंगना के इस बयान के बाद संजय राउत ने कहा हम उनसे अपील करते हैं कि मुंबई ना आएं. आपके बयान से मुंबई पुलिस का अपमान हुआ है. गृह मंत्रालय को इसपर एक्शन लेना चाहिए.
बीते दिनों ही कंगना रनौत ने इस बात का खुलासा किया था कि बॉलीवुड में ड्रग रैकेट चलते हैं जिसकी जांच करने के लिए नारकोटिक्स ब्यूरो को कदम उठाने चाहिए. कंगना ने कहा कुछ युवा कलाकार जो मेरी उम्र के थे, वे व्यक्तिगत रूप से ड्रग्स लेते हैं और शो करते हैं. दूसरा इन कलाकारों के बारे में ब्लाइंड आइटम भी लिखे जाते थे. डीलर समान होते हैं. सब कुछ तरीके से नियंत्रित किया जाता है. उनकी पत्नियां भी इन पार्टियों की मेजबानी करती हैं. यहां पूरी तरह से एक अलग वातावरण होता है. आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जो केवल ड्रग्स करते हैं और दूसरों से दुर्व्यवहार करते हैं
कंगना ने आगे कहा कई सरकारों ने इस बॉलीवुड-ड्रग माफिया को आगे बढ़ने में मदद की है. बॉलीवुड-ड्रग माफिया का रिश्ता हैं, वे एक-दूसरे को जानते हैं. सभी के एक ही डीलर और पैडलर्स हैं. कलाकार ड्रग्स का सेवन करते हैं. ये लोग भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं, उनमें से कई बचपन से ड्रग्स करते हैं और फिर अभिनेता या निर्देशक बन जाते हैं. इन अभिनेताओं में से मैंने एक को डेट किया है. वे एक जगह जाते हैं, ड्रिंक के साथ शुरू करते हैं और फिर एक रोल और फिर एक गोली, फिर वे सूंघते हैं. यह सब एक गुप्त संकेत में होता है