LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

सेलिना जेटली ने PUBG बैन होने पर किया ट्वीट तेजी से हो रहा वायरल

भारत सरकार ने हाल ही में चीनी गेम PUBG को देश में बैन कर दिया. ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम दिलचस्प रिएक्शन और मीम्स की बाढ़ आई हुई है. इसी बीच अभिनेत्री सेलिना जेटली का एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. PUBG बैन को लेकर सेलिना ने जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने इस गेम के फैंस पर चुटकी ली है.

सेलिना ने एक फोटो शेयर किया है. यह फोटो सेलिना की कमबैक फिल्म ‘ए ट्रिब्यूट टू रितुपर्णो घोष: सीजंस ग्रीटिंग्स’ का है. फोटो शेयर करते हुए सेलिना ने लिखा- “PUBG के बैन होने पर मां और गर्लफ्रेंड CHEEEEEERS करते हुए. मैं न कहती थी… Season’s Greetings. इस ट्वीट में सेलिना ने अपनी फिल्म के डॉयरेक्टर और ZEE5 प्रीमियम को टैग किया है.

Celina Jaitley reaction on PUBG ban goes viral over social media

सेलिना जेटली का ये ट्वीट वायरल हो गया है. ट्वीट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके जरिए एक्ट्रेस PUBG के बैन के बाद बहुत-सी मां और गर्लफ्रेंड इसलिए खुश हो जाएंगी क्योंकि अब उनके पार्टनर या बेटे उन्हें टाइम दे पाएंगे. सेलिना के वायरल ट्वीट में जो सीन है राम कमल मुखर्जी की हिंदी फिल्म ‘अ ट्रिब्यूट टू रितुपर्णो घोष : सीजंस ग्रीटिंग्स’ की है. इस फिल्म के जरिए सेलिना ने फिल्मी दुनिया में कमबैक किया है.

https://twitter.com/CelinaJaitly/status/1301455846073937920?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1301455846073937920%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fcelina-jaitley-reaction-on-pubg-ban-goes-viral-over-social-media-1550275

बता दें कि एक्टर और डायरेक्टर रहे फिरोज खान की फिल्म जानशीं से सेलिना जेटली ने 2003 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सेलिना जेटली ने ‘नो एंट्री’, ‘सिलसिले’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. 2011 में उन्होंने पीटर ह्यू से शादी रचाई और ग्लैमर की दुनिया से दूर अपने तीन बच्चों की परवरिश में बिजी हो गई थीं.

Related Articles

Back to top button