LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

सात सितंबर से एक बार फिर दिल्ली मेट्रो दौड़ेगी जाने सोशल डिस्टेंसिंग के वास्ते किए गए नियम

सात सितंबर से एक बार फिर दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाएं शुरू करने वाली है. इसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के वास्ते कई कदम उठाए हैं. दिल्ली मेट्रो ने इसके लिए स्वचालित थर्मल स्क्रीनिंग-सह-सैनिटाइजर डिस्पेंसर और ‘फुट पेडल संचालित लिफ्टों’ को लगाया है.

कोविड-19 महामारी के कारण लगभग पांच महीने बंद रहने के बाद मेट्रो सेवाएं सात से 12 सितंबर तक तीन चरणों में फिर से शुरू होगी लेकिन अब भी कुछ स्टेशन बंद रहेंगे. गुरुवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मीडियाकर्मियों के लिए स्टेशन परिसर के एंट्री गेट से लेकर कोच में सवार होने तक समीक्षा की गई.

शहर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परिसर और ट्रेन के भीतर मास्क पहनना अनिवार्य है और यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करेगा तो उसका चालान किया जाएगा अधिकारियों ने बताया कि 45 स्टेशनों के एंट्री गेट पर, स्वचालित थर्मल स्क्रीनिंग सह सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगाए गए हैं. यह सुविधा 17 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होगी, जिसमें येलो लाइन के राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और विश्वविद्यालय स्टेशन शामिल हैं.

Delhi Metro takes measures for social distancing before operations resume

डीएमआरसी ने बुधवार को कहा था कि सात सितंबर से फिर से शुरू होने वाली मेट्रो सेवा के पहले चरण में दिल्ली मेट्रो सेवाएं दो पालियों सुबह 7 से 11 तक और शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होंगी. दूसरे चरण में ट्रेनें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच और शाम चार बजे से रात 10 बजे के बीच उपलब्ध रहेंगी और 12 सितंबर से सामान्य संचालन शुरू हो जाएगा.

हिन्दी न्यूज़, Latest News in Hindi | Sanmarg Hindi Daily

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और वायरस के फैलने की आशंका के कारण यात्रियों को टोकन जारी नहीं किए जाएंगे. केवल स्मार्टकार्ड धारकों को यात्रा की अनुमति होगी. यात्रियों को आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button