रोहतक पीजीआई में लेडी डॉक्टर ने महिला सिक्योरिटी गार्ड को मारा थप्पड़ जाने क्या है मामला
रोहतक पीजीआई में प्रोबेशन पीरियड बढ़ाए जाने के मसले पर गुरुवार दोपहर पीजीआई डायरेक्टर डॉ. रोहताश यादव के ऑफिस में खूब हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि बायोकेमेस्ट्री विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सीमा से डायरेक्टर डॉ. रोहतास ने मिलने से मना कर दिया. इसके बाद डॉ. सीमा के वहां से न जाने पर सुरक्षाकर्मियों में झड़प हो गई.
घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें सुरक्षा कर्मियों व महिला चिकित्सक में मारपीट होती नजर आ रही है. सुरक्षाकर्मियों व महिला डॉक्टर के बीच तीखी बहस के बाद मारपीट भी होती नजर आ रही है.
इस दौरान महिला डॉक्टर ने वहां मौजूद एक महिला सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दो महिला सिक्टोरिटी गार्ड ने उन्हें पकड़ लिया औऱ उनकी पिटाई की.
आरोप है कि दोपहर करीब 12 बजे हुए घटनाक्रम के दौरान डायरेक्टर डॉ. रोहतास यादव ऑफिस से निकल गए. सूत्रों के अनुसार देर शाम वीसी डॉ. ओपी कालरा ने पूरे प्रकरण में रिपोर्ट मांग ली है.
डॉ. सीमा ने बताया कि उनकी प्रोबेशन पीरियड दो साल की थी, जो पूरी हो गई थी. अब डायरेक्टर डॉ. रोहतास ने खराब एसीआर का हवाला देते हुए एक साल का प्रोबेशन पीरियड और आगे बढ़ा दिया है. इसी मुद्दे पर डायरेक्टर से मिलने के लिए कई दिन से उनके ऑफिस के चक्कर काट रही थी, लेकिन उनके स्टाफ के लोग घंटों इंतजार के बाद उन्हें लौटा देते थे.