LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किया ताबड़तोड़ एक्शन शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को लिया हिरासत

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ड्रग्स कनेक्शन के तहत आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ा एक्शन दिखाया है. एनसीबी ने आज सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को हिरासत में ले लिया. इसके अलावा एनसीबी ने आज सुशांत सिंह के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को भी हिरासत में ले लिया है.

आज सुबह 6.30-6.45 के बीच एनसीबी की टीम सैमुएल मिरांडा और रिया-शोविक चक्रवर्ती के घर पर पहुंची थी. सुबह से चल रहे सर्च ऑपरेशन में दो टीम रिया के घर आई थीं और एक टीम सैमुएल मिरांडा के घर पर पहुंची थी. एनसीबी की टीम ने कीब 3.30 घंटे की पूछताछ के बाद सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया. वहीं रिया के भाई शोविक को करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी की टीम अपने साथ ले गई.

सुशांत केस में NCB का रिया, सैमुअल और शोविक पर शिकंजा, 'ड्रग्स कनेक्शन'  मामले में घर तलाशी लेने पहुंची टीम

शोविक के यहां एनसीबी ने कुछ इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेस अपने कब्जे में ले लीं और इसके अलावा एक डायरी भी बरामद की जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसमें ड्रग पेडलर्स या ड्रग माफिया से संबंधित कछ नाम मिल सकते हैं.

NCB undertaken Shovik Chakraborty and Samual Miranda in drugs connection

रिया की अपने भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के बीच हुई एक चैट मिली जिसमें रिया ड्रग्स से जुड़ी बातें करती दिख रही हैं. उन्होंने इस दौरान बड जैसे ड्रग के शब्दों का इस्तेमाल किया. हालांकि इस चैट में सुशांत सिंह का डायरेक्ट नाम नहीं था लेकिन माना जा रहा है कि इस ड्रग्स को सुशांत के लिए ही रिया मंगवा रही थीं.

Related Articles

Back to top button