एक दिन में संक्रमण के 2478 नए मामले आए सामने, 10 की हुई मौत
तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 35 हजार के पार पहुंच गया है। यहां गुरुवार को एक दिन में संक्रमण के 2,478 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,35,884 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल संक्रमितों में से 32,994 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,02,024 लोग संक्रमण से अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा एक दिन में 10 लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है और इसके साथ ही तेलंगाना में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 866 तक पहुंच गया है। वर्तमान में कोरोना के 25,730 मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है।
देश में अब तक 39 लाख से ज्यादा केस
वहीं, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 39 लाख को भी पार कर गई है। भारत में अभी तक 30 लाख 37 हजार 152 लोग इलाज के बाद संक्रमण को मात देने में सफल हुए हैं। इसके चलते ठीक होने की दर 77.15 फीसद हो गई है वहीं कोरोना से मृत्यु दर घटकर 1.75 फीसद हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के 83,341 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1,096 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 68,472 हो गई है। अब तक 30,37,152 लोग इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 8,31,341 सक्रिय मामले हैं।
दुनियाभर में दो करोड़ 60 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा दो करोड़ 60 लाख को पार कर गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अब तक विश्व में संक्रिमतों की कुल संख्या 26,208,690 हो गई है जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 8,67,219 हो गया है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देश अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 6,149,265 है जबकि मौतों की संख्या 1,86,785 हो गई है। वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 4,041,638 और मरने वालों का आंकड़ा 124,614 है।