LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा भाजपा राज में महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अपराधों के कारण प्रदेश की छवि बहुत धूमिल हुई है. चाहे गुनाहपुर मंडल हो या अन्य मंडल सबमें अपराधों के आँकड़ों में एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी है उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन नहीं, डबल दुर्गति वाली सरकार है.

इससे पहले अखिलेश ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा उच्च न्यायालय द्वारा डॉक्टर कफ़ील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ़ पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है. उम्मीद है झूठे मुक़दमों में फंसाये गये आज़म खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा. उन्होंने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारियों का अन्याय तथा अत्याचार हमेशा नहीं चलता.

पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कभी-कभी यूं भी रखी जाती है ‘इंसाफ़’ की आबरू.. हिफ़ाज़त में रख लिये जाएं कुछ फ़ैसलों के फ़ैसले वहीं अपने दूसरे ट्वीट ने अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है जिस प्रकार देशभर के परीक्षार्थियों ने अपनी ‘नापसंदगी’ दर्शाकर अपना रोष दर्ज किया है, उसने साफ़ कर दिया है कि चिंतित युवा और अभिभावक भी चाहते हैं कि सत्ताधारी अपना दंभ त्यागकर परिवारवालों की मांग सुनें. याद रहे पलटे हुए अंगूठे सत्ता भी पलट देते हैं. ये जनतंत्र है; मनतंत्र नहीं.

Related Articles

Back to top button