LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना के आये 24 घंटों में 86 हजार नए मामले

देश में कोरोना महामारी विकराल रूप लेती जा रही है. दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से संक्रमण भारत में ही फैल रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 86,432 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,089 लोगों की जान चली गई है. देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है.

देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख 23 हजार हो गई है. इनमें से 69,561 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 46 हजार हो गई और 31 लाख 7 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.

Coronavirus India and World News Updates: 386 new cases of corona increase  in 24 hours 38 deaths so far

ICMR के मुताबिक, कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं. 4 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 77 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.

हरियाणा में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 1884 नए मामले, देश में मरने वालों  की संख्य 68 हजार के पार - Jansatta

12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण से उबरने की दर 77 प्रतिशत से अधिक है. कुल स्वस्थ्य हुए मरीजों में 30 प्रतिशत दो राज्यों , महाराष्ट्र और तमिलनाडु से हैं. देश के जिन 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से उबरने की दर अधिक है, उनमें दिल्ली (89 प्रतिशत), बिहार (88), तमिलनाडु (86), पश्चिम बंगाल (83), राजस्थान (82), गुजरात (81 प्रतशित) शामिल हैं.

India Coronavirus Cases and Death Updates 5 September 2020

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.73% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

Related Articles

Back to top button