WHO की अगवाई में एक योजना के तहत 76 अमीर देशों ने किए दस्तखत
कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन पहुंचना चाहिए, ताकि बीमार लोगों को ठीक किया जा सके और मृत्यु दर को कम किया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की अगवाई में एक योजना के तहत 76 अमीर देशों ने दस्तखत किए हैं। इस योजना के अनुसार ही, कोरोना वैक्सीन की खरीद और वितरण किया जाएगा ताकि सभी लोगों को टीका मिल सके। इस योजना का नाम कोवैक्स (‘COVAX) है।’
WHO वैक्सीन तैयार करने के लिए गठबंधन इस परियोजना के नेतृत्व में एक भागीदार है। इसका मकसद विश्व की विभिन्न सरकारों द्वारा कोरोना वायरस की वैक्सीन की जमाखोरी करने से रोकना है, और यह वैक्सीन उन लोगों तक पहुंचती है जिन्हें संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है। यह रणनीति सभी को कम लागत पर टीके प्रदान करेगी और महामारी को ख़त्म कर सकती है। इस संदर्भ में, सेठ बर्कले ने कहा कि अब तक 70 और देशों ने दस्तखत किए हैं, जिनमें जापान, जर्मनी, नॉर्वे का नाम शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक उच्च और मध्यम आमदनी वाले 76 देशों ने योजना का हिस्सा बनने के लिए हामी भरी है। । बर्कले ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि कोवाक्स (‘COVAX’) के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है और पूरी दुनिया के लोगों के इस तरफ आकर्षित होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चीन अभी तक इस योजना में शामिल होने के लिए राजी नहीं हुआ है, किन्तु हमें लगता है कि चीन भी इसमें शामिल हो सकता है। अमेरिका इस योजना में शामिल नहीं है। अमेरिका का कहना है कि WHO इस योजना में शामिल है, इसलिए यह इसका हिस्सा नहीं बन सकता।