शाहपुर गंगा ग्राम के सामने आईटीबीपी के सैनिकों का वाहन पेड़ से टकराया, पांच हुए घायल
उत्तर प्रदेश के हरदोई के मल्लावां में कटरा बिल्हौर सड़क पर शाहपुर गंगा ग्राम के सामने आईटीबीपी के सैनिकों का वाहन बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया. जिसमें पांच सैनिक गंभीर तौर पर घायल हो गए. घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई. वही शनिवार की प्रातः लगभग साढ़े पांच बजे वाहन से आईटीबीपी के सैनिक चालक अजय तिवारी पुत्र पीपी तिवारी रहवासी कानपुर, प्रमोद सिंह 35 पुत्र होम सिंह रहवासी देहरादून, पदम् सिंह 54 स्व गुलाब सिंह निवासी आदर्श विहार बोडावाला देहरादून, राकेश सिंह 54 पुत्र अबोल सिंह ग्राम बोगा, थाना भटवाली उत्तरकाशी, प्रताप 53 पुत्र भरत सिंह रहवासी शंकर थाना सरसेड़ी पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड सभी सैनिक देहरादून से कानपुर जा रहे थे.
वही कटरा बिल्हौर सड़क पर ग्राम शाहपुर गंगा के समक्ष वाहन बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया. जिसमें सभी सैनिक घायल हो गए. मामले की तहरीर ग्रामीणों ने पुलिस को दी. तहरीर प्रॉपर होते ही पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया. जहां पर सैनिकों की स्थिति गंभीर होने पर डॉ संजय सिंह ने उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. इसके साथ ही जवानों का इलाज किया जा रहा है.
वही दूसरी तरफ राज्य के कानपुर में कोरोना से शुक्रवार को पांच और मरीजों की मौत हो गई. 351 नए संक्रमित मिले. संक्रमण से दम तोड़ने वाले इन मरीजों में ज्यादातर डायबिटीज व हाइपरटेंशन की भी चपेट में थे. कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 470 हो गई है.कुल संक्रमितों की संख्या 16499 तथा 12179 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें 4801 अस्पतालों तथा 7378 होम आइसोलेशन में संक्रमण मुक्त हुए हैं. शुक्रवार को कोविड अस्पतालों से 72 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.