मनोरंजन
बॉलीवुड में हडकंप: अभिनेता अर्जून कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव
फिल्म अभिनेता अर्जून कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गए है. अर्जुन कपूर ने अपने कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था. इसका नतीजा पॉजिटिव आया है. अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि वे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आप सभी को सूचित करूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं अभी ठीक महसूस कर रहा हूं और मेरे शरीर में करोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं.
मैंने डॉक्टरों और प्रशासन की सलाह पर खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं होम क्वारनटीन में रहूंगा. मैं आप सभी का आपके सपोर्ट के लिए पहले ही शुक्रिया अदा करता हूं.
मैं आप सबों को अपने सेहत की जानकारी देता रहूंगा. ऐसा वक्त पहले कभी नहीं आया था, असामान्य समय है. मुझे विश्वास है कि पूरी मानवता इस वायरस से लड़कर जंग जीतेगी.