अभिनेत्री संयुक्ता हेगड़े ने किया स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर वर्कआउट तो एक महिला ने उन्हें पीटने की,की कोशिश
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी ऐक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े के साथ एक महिला ने सार्वजनिक स्थान पर बदतमीजी की थी.
दरअसल, संयुक्ता एक पार्क में अपने कुछ दोस्तों के साथ स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर वर्कआउट कर रही थी, तभी एक महिला ने उनके कपड़ों की वजह से उनके साथ बदतमीज़ी की और उन्हें पीटने की कोशिश की. इस पूरे मामले की वीडियो संयुक्ता ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अब पूरे मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट किया है.
Just because you think someone isn’t dressed like they ought to,in YOUR opinion, gives you no right to charge towards them or slap them. The world doesn’t need more moral policing, especially not from sanctimonious aunties. Plz behave. Respect is a 2 way street. @INCKarnataka https://t.co/vzqnf8Ex6k
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 5, 2020
संयुक्ता के साथ इस दुर्व्यव्हार को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा काफी नाराज़ हैं. घटना पर रिएक्शन देते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी ने आपके हिसाब से कपड़े नहीं पहने हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि आप उसे थप्पड़ मार दें. दुनिया को और ज्यादा नैतिक पुलिसिंग की आवश्यकता नहीं है खासकर तो खुद को पवित्र मानने वाली आंटियों से, सुधर जाएं.
The future of our country reflects on what we do today. We were abused and ridiculed by Kavitha Reddy at Agara Lake@BlrCityPolice @CPBlr
There are witnesses and more video evidence
I request you to look into this#thisisWRONG
Our side of the storyhttps://t.co/xZik1HDYSs pic.twitter.com/MZ8F6CKqjw— Samyuktha Hegde (@SamyukthaHegde) September 4, 2020
गौरतलब है कि संयुक्ता ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने साथ हुए दुर्व्यवहार पर दुख ज़ाहिर किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, एक लोकतंत्र में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करने के बावजूद, उस महिला और वहां जमा भीड़ की तरफ से हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया. हमें अपमानित किया गया. बस इसलिए कि हम स्पोर्ट्सवियर पहने प्रैक्टिस कर रहे थे. विनम्रता से बात करने और समस्या का हल निकालने के बाद भी उस महिला ने मेरी दोस्त को मारा और मेरे और मेरी दोस्त को बुरा भला कहा.