बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को ‘वाई’ सुरक्षा दी कंगना ने कहा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आभारी हूँ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को ‘वाई’ सुरक्षा दी गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें मुंबई नहीं आने की धमकी दी थी. इसके साथ ही मुंबई में उनके खिलाफ शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
यहां तक की उनको मारने की धमकी भी दी जा चुकी थी. लेकिन केंद्र सरकार ने उनके लिए वाई सुरक्षा मुहैया कराई है. इसके लिए कंगना ने आभार भी व्यक्त किया है.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1302846165637971969?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1302846165637971969%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fkangana-ranaut-get-y-security-by-center-says-thanks-to-amit-shah-for-this-1554073
कंगना ने ट्वीट कर कहा ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद