गंभीर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भोजपुरी में रैपर बन कर सभी को चौकाया
गंभीर अदाकारी के जरिए दर्शकों पर छाप छोड़नेवाले अभिनेता मनोज बाजपेयी अब रैपर बन गए हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि हिंदी में नहीं बल्कि उन्होंने भोजपुरी में गाना गया है. ‘बम्बई में का बा’ का टीजर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
म्यूजिक वीडियो को थप्पड़ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है. भोजपुरी गाने का टीजर जारी करते हुए मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा प्रवासियों की तकलीफों पर भोजपुरी रैप आपके लिए है. आ गईल अपने के दुआरे!!! Teaser है गाना जल्द ही आएगा.
https://www.instagram.com/p/CEvnqChnKht/
टीजर में गीत के बोल को स्क्रीन पर फ्लैश होते देखा जा सकता है. उसमें मनोज बाजपेयी मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के एक बेंच पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने जिंस, टी शर्ट और जैकेट पहन रखा है. साथ ही अंगुलियों से जीत का इशारा कर रहे हैं.
जानेला लोग ‘बम्बई में का बा’ कि सब लोग घर दुआर छोड़ के आवेला हियाँ? जानेला? आवत ह ई गाना जल्दिए देखिहा लोगन मनोज भैय्या गईले हव्वें।टीज़र ह ई ख़ाली बिरावे ख़ातिर। @BajpayeeManoj @itsBhushanKumar @TSeries @AnuraagPsychaea @DrsagarJNU https://t.co/jEx5ugV1Cj
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 5, 2020
रोजी रोटी कमाने के लिए मनोज बाजपेयी को मुंबई में काफी संघर्ष करना पड़ा था. उनकी छोटे गांव से मुंबई तक की यात्रा को गीत के बोल में पिरोया गया है. अनुभव सिन्हा ने ट्वीटर पर भोजपुरी में कैप्शन लिखते हुए बताया कि लोग नहीं समझ सकते कि मुंबई में क्या है. उन्होंने भोजपुरी के लिए 26 साल बाद मनोज बाजपेयी के साथ काम करने पर खुशी जताई है.