LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

वरिष्ठ IAS अफसर सुशील मौर्य की कोरोना से मौत लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था इलाज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच लखनऊ के पीजीआई में सोमवार सुबह आईएएस सुशील कुमार मौर्य (53) की मौत हो गई. वह कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे. सुशील कुमार मौर्य भाषा विभाग में विशेष सचिव थे. इससे पहले वह बस्ती में कलेक्टर और सहकारिता व एबीसी ब्रांच में विशेष सचिव रह चुके हैं.

बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ने पर अगस्त में पीजीआई की इमरजेंसी में भर्ती हुए थे. जहां पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था. आईएएस सुशील कुमार मौर्य मूलरूप से जौनपुर के निवासी थे. 1994 बैच के पीसीएस अफसर तथा 2010 बैच के आईएएस अधिकारी थे. मैनपुरी, सुल्तानपुर, बलिया, गाजीपुर आदि जिलों में एसडीएम, एडीएम, सीडीओ आदि पदों पर सेवाएं दे चुके हैं.

यूपी के वरिष्ठ IAS अफसर सुशील मौर्य की कोरोना से मौत, PGI में चल रहा था इलाज

इससे पहले यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 6777 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 66 हजार 283 हो गई है. राज्य में इलाज के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है. प्रसाद ने बताया कि अभी तक डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 2 लाख 738 हो गई है.

Related Articles

Back to top button