LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेशव्यापार

बड़ी खबर : वोडाफोन-आइडिया के सीईओ ने लिया ये बड़ा कदम

देश में 3 साल पहले हुए टेलीकॉम सेक्टर के सबसे बड़े मर्जर के बाद वोडाफोन-आइडिया ने आज अपनी रीब्रांडिंग का एलान किया है. कंपनी ने आज बड़ी घोषणा की है कि अब से वोडाफोन-आइडिया Vi ब्रांड नेम से जानी जाएगी. आज कंपनी ने ये भी कहा कि वो कर्जमुक्त कंपनी की दिशा में आगे बढ़ने की योजना पर काम कर रही है.

बता दें कि ब्रिटिश कंपनी वोडफोन और भारत के आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास पास वोडाफोन-आइडिया का मालिकाना हक है और 3 साल पहले दोनों कंपनियों ने हाथ मिलाकर आपस में मर्जर कर लिया था. रिलायंस जियो के आने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते इन दोनों ने हाथ मिलाया था.

वोडाफोन-आइडिया के सीईओ ने कहा कि ये काफी बड़ा कदम है और दोनों कंपनियों के कंसोलिडेशन की प्रकिया को पूरा करने का एलान है. वोडाफोन-आइडिया का नया ब्रांड Vi टेलीकॉम सेक्टर में एक नया आयाम गढ़ेगा. वोडाफोन-आइडिया के सीईओ के मुताबिक कंपनी की टैरिफ भी बढ़ाने की योजना है और इसके जरिए कंपनी का रेवेन्यू बढ़ाया जाएगा.

जैसा कि आज कंपनी के सीईओ ने कहा है कि अब टैरिफ बढ़ाने की योजना पर काम किया जा रहा है तो ऐसे में वोडाफोन-आइडिया के कस्टमर्स के लिए प्लान महंगे भी हो सकते हैं. हालांकि अभी इसको लेकर कोई निश्चित ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सीईओ ने जिस संभावना को व्यक्त किया है उससे साफ है कि प्लान की लागत बढ़ेगी.

Related Articles

Back to top button