आरजेडी कार्यकर्ता ने किया नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को निश्चय संवाद कार्यक्रम के दौरान सूबे की जनता को वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए संबोधित किया.
हालांकि नीतीश कुमार के कार्यक्रम में तब खलल पड़ गया, जब आरजेडी कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल रैली के दौरान ही जेडीयू पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जेडीयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वालों में ज्यादातर कार्यकर्ता युवा थे.
आरजेडी कार्यकर्ता नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रोजगार दो के नारे लगाते नजर आए. इस दौरान कई आरजेडी कार्यकर्ता हाथ में कटोरा लेकर वीर चंद पटेल पथ पर भीख मांगते हुए नजर आए. सभी कार्यकर्ताओं का एक ही नारा था कि उन्हें रोजगार चाहिए.
मालूम हो कि एक तरफ जहां सोमवार को जेडीयू कार्यालय के अन्दर नीतीश कुमार अपनी वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ कार्यालय के बाहर आरजेडी कार्यकर्ता नीतीश के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए ‘रोजगार दो’ के नारे लगाते हुए नजर आ रहे थे.