राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज 950 मिले पॉजिटिव 24 घंटे में 15 की मौत
राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है. सोमवार को राजधानी में 950 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41999 हो गई है.
हालांकि 838 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए. इस तरह डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 24358 हो गई है. सोमवार को 15 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. अब तक राजधानी में कुल मरने वालों की संख्या 452 हो गई है. इसके अलावा कई ऐसे लोगों की मौत हुई है जो आस-पास के जिलों के रहने वाले थे.
आशियाना 40, इंदिरा नगर 48, आलमबाग 47, ठाकुरगंज 29, तालकटोरा 31, हसनगंज 23, गोमतीनगर 49, हजरतगंज 31, मड़ियांव 37, रायबरेली रोड 37, अलीगंज 38, जानकीपुरम 28, महानगर 33, कैंट 35, चौक 29, चिनहट 37, पारा 14, 28, सआदतगंज 27, गोमतीनगर विस्तार 14, विकास नगर 27, कृष्णानगर में 18 और हुसैनगंज में 17 लोग संक्रमित पाए गए.
उधर परदेश की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 56 और मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा 5649 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 205731 मरीज कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 62144 मरीजों का राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 56 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3976 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 15 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा वाराणसी में पांच, कानपुर नगर में चार, प्रयागराज और झांसी में तीन-तीन, बरेली, सहारनपुर, महाराजगंज, मथुरा और मऊ में दो-दो, गोरखपुर, मेरठ, जौनपुर, अयोध्या, आजमगढ़़, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, बहराइच, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, बदायूं, ललितपुर, फर्रुखाबाद, औरैया, अंबेडकर नगर और हमीरपुर में कोविड-19 संक्रमित एक एक व्यक्ति की मौत हो गई.