LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए तीन जिलों का ऑप्शन भेजने की अंतिम तिथि 10 सितंबर की

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र के तीन जिलों का ऑप्शन देने की तारीख बढ़ा दी है. कैंडिडेट्स अब अपने ऑप्शन 10 सितंबर 2020 तक दे सकते है. इसके पहले परीक्षा केंद्र के जिलों का ऑप्शन देने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2020 निर्धारित थी.

इसके लिए कैंडिडेट्स को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in के Home Page पर प्रदर्शित विकल्प Click here to Submit The Choice Of The District for PCS/ACF/RFO (Pre) Exam-2020 पर क्लिक करना होगा. उसके बाद उसमें सभी आवश्यक सूचना भरना होगा. मांगी गई सूचना को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

Hindi - UPPSC PCS Exam 2018 Rescheduled, Prelims Exam on 28 October|Naukri

बतादें आयोग ने उन जिलों में से किसी तीन जिलों को चुनने का आप्शन स्टूडेंट्स से मांगा है जहाँ आयोग पीसीएस प्री परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला किया है. ये 19 जिले निम्नलिखित हैं:- आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली, सीतापुर एवं वाराणसी

How Will The UP PCS Prelims Exam Be Held If The Trains Not To Run | UPPCS  Prelims Exam 2020 Update: नहीं चलेंगी ट्रेनें तो कैसे होगी यूपी पीसीएस  प्रीलिम्स परीक्षा 2020, पढ़ें डिटेल्स

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ऐसा कोविड-19 के चलते किया है ताकि किसी भी स्टूडेंट्स को यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा एवं एसीएफ एवं आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2020 को आयोजित करने केलिए 11 अक्टूबर 2020 की तारीख तय की गई है.

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होंगे.दोनों पेपरों में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगें. दोनों पेपर एक ही दिन में दो पालियों आयोजित किये जायेंगें. प्रत्येक पेपर के लिए दो घंटे का समय निर्धारित है. पेपर –I में कुल 150 सवाल होंगे जबकि सेकेंड पेपर में प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी. प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा. ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड़ में आयोजित की जायेंगी.

UPPCS Revised Calendar 2020 Released @ uppsc.up.nic.in, Check New Exam Date  for PCS 2020 Prelims & Mains, PCS 2019 Mains, RO/ARO 2016, BEO Pre and  Mains 2019 & Others

नोट: इस बार कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा समय से 1.30 घंटे पहले परीक्षाकेंद्र पहुँच जाएँ. ताकि उन्हें परीक्षा कक्ष में पहुँचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आये.

Related Articles

Back to top button