LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश : सरकारी दावों की पोल खोलती UP में होती हत्याएं मायावती

उत्तर प्रदेश में हुई हत्याओं को लेकर योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर वार किया.

मंगलवार को ट्वीट करके बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी में कल मैनपुरी में दलित सर्वेश कुमार की दबंगों द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या व इसी प्रकार महाराजगंज में गोबिन्द चैहान, शाहजहांपुर में राजवीर मौर्य, बरेली में वासिद, कुशीनगर में सुधीर सिंह और बांदा में विनोद गर्ग की गोली मार की गई हत्या आदि की घटनायें अति-दुःखद.

अपने अगले ट्वीट में मायावती ने कहा कि यूपी के नोएडा में कल ही कैब ड्राइवर की हत्या आदि की घटनाएं कानून-व्यवस्था के मामले में सरकारी दावों की पोल खोलती है. उन्होंने कहा कि सरकार कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे और पीड़ितों को न्याय दे व उनकी आर्थिक मदद भी जरूर करे. बीएसपी की यह मांग.

इससे पहले सोमनार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी में सत्ताधारी दल की छत्रछाया में पनप रहे एक आनुषंगिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा, आत्मनिर्भर होने के लिए कचौड़ी का ठेला लगाने वाले, दलित युवक की मार-मार कर हत्या करने की ख़बर आई है. घोर निंदनीय! नामजद अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी हो.

Related Articles

Back to top button