देश में 24 घंटे में मिले करीब 90 हजार कोरोना संक्रमित मौत की संख्या का स्तर बढ़ा
देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 43 लाख के पार हो गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 89 हजार 706 नए मरीज मिले हैं.
अब तक कोविड-19 के 43 लाख 70 हजार 129 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. 24 घंटे के अंदर 1115 मरीजों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी 73 हजार 890 हो गई है. राहत की बात है कि अब तक 33 लाख 98 हजार 845 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना के अभी 8 लाख 97 हजार 394 एक्टिव केस हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में हर 10 लाख की आबादी में 3,102 मरीज मिल रहे हैं. ये आंकड़े दुनिया के अन्य बड़े देशों के मुकाबले सबसे कम है. ब्राजील में इतने ही आबादी पर 19 हजार 514, अमेरिका में 19 हजार 549, मैक्सिको में 4,945, रूस में 7,063 मरीज मिल रहे हैं. मंत्रालय के मुताबिक, देश में डेथ रेटर 1.70% है, जो दुनिया में सबसे कम है.
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 3609 नए मामले सामने आए. कोरोना से अब तक 1,97,135 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत हुई, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 4618 है. कोरोना से अब तक कुल 1,70,140 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 10.66 फीसदी हो गया है, जबकि रिकवरी रेट 86.3 फीसदी है. वहीं, कोरोना डेथ रेट 2.34 फीसदी है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के चलते 73 मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण के 6,743 नए मामले सामने आए. मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,047 हो गई है. अभी 63 हजार 256 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. 2 लाख 11 हजार 170 मरीज ठीक हो चुके हैं.
India's #COVID19 case tally crosses 43 lakh mark with a spike of 89,706 new cases & 1,115 deaths reported in the last 24 hours.
The total case tally stands at 43,70,129 including 8,97,394 active cases, 33,98,845 cured/discharged/migrated & 73,890 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/a3xVEkeo0O
— ANI (@ANI) September 9, 2020
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.69% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.