LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

मोदी सरकार की सबसे बड़ी स्कीम में 110 करोड़ रुपए का घोटाला आया सामने

मोदी सरकार की सबसे बड़ी स्कीम में घोटाला सामने आया है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कुछ ऐसे लोगों का भी पता चला है जो योग्य न होते हुए भी इसका लाभ ले रहे थे.

तमिलनाडु सरकार ने गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली प्रधानमंत्री किसान योजना में 110 करोड़ रुपये से अधिक के बड़े घोटाले का खुलासा किया है. बता दें कि जांच में सामने आया है कि धोखाधड़ी करके 110 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान ऑनलाइन निकाल लिया गया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल इस मामले में 18 लोगों को अरेस्ट किया गया है.

Rs 110 Crore Input Credit Tax Scam From Fake GST Bill - फर्जी जीएसटी बिल से 110  करोड़ रुपए का इनपुट क्रेडिट टैक्स घोटाला, एक हिरासत में, दूसरा फरार |  Patrika News

प्रमुख सचिव गगनदीप सिंह बेदी ने कहा कि उन्होंने पहली बार अगस्त में देखा कि इस योजना में असामान्य रूप से लाभार्थियों की संख्या बढ़ गई है. ऐसा खासकर 13 जिलों में हुआ. बेदी ने कहा कि 18 लोगों को, जो एजेंट या दलाल थे, गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एग्रीकल्चर स्कीम से जुड़े 80 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है और 34 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

PM Kisan योजना में सामने आया 110 करोड़ रुपये का घोटाला, योग्य न होते हुए भी लोग उठा रहे थे लाभ

एग्रीकल्चर विभाग के अधिकारियों ने ऑनलाइन आवेदन अनुमोदन प्रणाली का उपयोग किया था और कई लाभार्थियों को अवैध रूप से जोड़ा था. मॉडस ऑपरेंडी में सरकारी अधिकारी शामिल थे, जो नए लाभार्थियों में जुड़ने वाले दलालों को लॉगिन और पासवर्ड प्रदान करते थे और उन्हें 2000 रुपये देते थे.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में 110 करोड़ का घोटाला , करीब 100  अफसर-कर्मचारी निलंबित

सरकार ने अभी 110 करोड़ रुपये में से 32 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है. तमिलनाडु सरकार का दावा है कि बाकी पैसे अगले 40 दिनों के भीतर वापस आ जाएंगे. कल्लाकुरिची, विल्लुपुरम, कुड्डलोर, तिरुवन्नमलाई, वेल्लोर, रानीपेट, सलेम, धर्मपुरी, कृष्णगिरि और चेंगलपेट जिले ऐसे थे, जहां घोटाले हुए. अधिकांश नए लाभार्थी इस योजना से अनजान थे या इस योजना में शामिल नहीं हो रहे थे.

Related Articles

Back to top button