LIVE TVMain Slideदेशबिहारस्वास्थ्य

पटना एम्स में पहले चरण का कोरोना वैक्सीन का ट्रायल हुआ पूरा रहा सफल

दानापुर के फुलवारी शरीफ स्थित पटना एम्स में पहले चरण का कोरोना वैक्सीन का ट्रायल पूरा कर लिया गया है. पटना के 44 लोगों के साथ पूरे बिहार के 350 लोगों पर किए गए

कोरोना वैक्सीन ट्रायल के बाद अब एम्स में दूसरे चरण में 50 लोगों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पहले चरण में 350 लोगों को डोज दिया गया था, जिसका किसी पर भी कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है. इसके साथ ही उनकी रिपोर्ट को केंद्रिय स्वास्थ मंत्रालय को भेज दिया गया है.

coronavirus vaccine human trail second dose of vaccine started in patna  aiims dose given to seven people | Coronavirus Vaccine: पटना एम्स में कोरोना  वैक्सीन के दूसरे डोज हुई शुरुआत, सात को

एम्स चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह के मुताबिक दूसरे चरण के वैक्सीन का डोज 50 लोगों को दिया जाएगा. पटना एम्स की ओर से मोबाइल नंबर 9471408832 जारी किया गया है. जिस पर कॉल कर इच्छुक लोग दूसरे चरम के परीक्षण में भाग ले सकते हैं. एम्स पटना में 15 जुलाई से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण की सफलता के बाद अब दूसरे चरण में 12 वर्ष के बच्चों से लेकर 65 वर्ष तक के बुजुर्गो पर परीक्षण शुरू हो रहा है.

खुशखबरी! पटना AIIMS में कोरोना वैक्सीन ट्रायल का पहला चरण सफल

डॉक्‍टर सिंह ने बताया की प्रथम चरण में 18 से 55 वर्षो के लोगों पर ट्रायल किया गया, जिसमें वैक्सीन का साइड इफेक्ट नहीं पाया गया है. इसके सकारात्मक नतीजे सामने आने के बाद दूसरे चरण के ट्रायल की अनुमति औषधि महानिदेशक ने दे दी.

Covaxin Trial Started | Coronavirus Vaccine COVAXIN Human Trail Latest  Update: Preparations begin for next phase in Patna AIIMS | अब तक वैक्सीन के  नतीजे असरदार, एम्स पटना देश का पहला संस्थान

एम्स अधीक्षक डॉक्टर सीएम सिंह ने बताया कि पटना एम्स में 15 जुलाई को जिस व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 5 मिलीग्राम दी गई थी, उन्‍हें 29 जुलाई को दूसरी डोज दी गई.इसके बाद वैक्सीन से प्रतिरोधक क्षमता का टेस्ट 12 और 26 अगस्त को किया गया तो एंटीबॉडी का समुचित विकास पाया गया. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की दूसरी डोज 14 दिनों पर दी गई थी, लेकिन अब दूसरे चरण में दूसरी डोज 28 वें दिन दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button