LIVE TVMain Slideखबर 50देशबिहार

बड़ी खबर : बांध के टूट जाने पर निरीक्षण करने पहुंचे CO के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई

बिहार के वैशाली में प्रशासनिक लापरवाही की वजह से महानार बाया नदी का तटबंध टूट गया. तटबंध टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए. इधर, बांध टूटने की सूचना मिलते ही महनार के अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि जब पानी का रिसाव हो रहा था, तब हम लोगों ने सूचना दी थी. तब आप सभी क्यों नहीं आए थे?

फसल बर्बाद होने से नाराज लोगों ने हंगामा करते हुए मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी के साथ हाथापाई शुरु कर दी. इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, जिसके बाद अंचलाधिकारी उल्टे पैर वापस चले गए. इधर, ग्रामीण बांस, पेड़ की डाल लगाकर किसी तरह पानी की तेज धार को रोकते दिखे.

ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने पहले भी शिकायत की थी कि बांध से रिसाव हो रहा है. आप उसकी मरम्मत करवाइए. लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी. तब हमने गांव के लोगों के सहयोग से बांस, बल्ला, गूलर का डाल काट कर बांध बनाया.

लेकिन वो भी आज टूट गया. अगर समय रहते बांध की मरम्मत की जाती तो आज यह नौबत नहीं आती. इधर, सीओ से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि मामले की जांच होगी.

Related Articles

Back to top button