LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए जलाएं क्रांति की मशाल : अखिलेश यादव

देशभर में इन दिनों युवाओं की बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बनी हुई है. विपक्षी समेत तमाम पार्टियां इस मुद्दे पर राजनीति करने में लगी हैं. हर कोई इस मुद्दे को अपने तरीके से उठा रहा है. इसी सिलसिले में अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी कूद पड़े हैं. उन्होंने बेरोजगारी मुद्दे को लेकर चल रहे राष्ट्रीय जनता दल के अभियान को समर्थन किया है. साथ ही समर्थन में ट्वीट कर इसे सफल बनाने की अपील की है.

अखिलेश यादव ने शायरी के जरिए ये अपील की है. अखिलेश ने ट्वीट के साथ तीन हैशटैग भी किए हैं. इसमें उन्होंने आज रात 9 बजे की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
मुट्ठियां जब बंध जाती है नौजवानों की,
नींद उड़ जाती है ‘जुल्मी हुक्मरानों’ की

इसके आगे अखिलेश लिखते हैं आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!
#9Baje9Minute
#9बजे9मिनट
#NoMoreBJP’

बता दें कि 9 सिंतबर, रात 9 बजे के नाम से इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ट्विटर पर अभियान चलाया हुआ है. इसके तहत युवाओं से 9 सितंबर की रात 9 बजे को घरों की लाइट बंद कर रोष प्रकट करने की अपील की गई है. इसके लिए जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए बेरोजगार युवाओं और सामाजिक संगठनों से निजीकरण एवं बेरोजगारी के खिलाफ 9 सितम्बर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप, दिया, मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की मुहिम में हिस्सा लेने के लिए कहा है.

Related Articles

Back to top button