LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

उत्तर प्रदेश : बरेली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हत्थे चढ़े नशे के सौदागर

उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद की इज्जतनगर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 किलो चरस के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 4 करोड़ रुपए की चरस बरामद की है. ये तस्कर बरेली से चरस लेकर गाजियाबाद जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने दोनों को रहपुरा रोड से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह शातिर तस्कर वही अपराधी हैं जो उत्तर प्रदेश के अलावा विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं. पकड़े गए दोनों शातिर तस्करों के नाम गुलाम नबी और असीम है. दोनों ही बरेली जनपद के रहने वाले हैं. तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग 4 किलो अफीम लेकर बरेली से गाजियाबाद के लिए निकलेंगे.

Uttar Pradesh News, Delhi News, NCR Hindi News, Latest Hindi News From  India, Breaking News Uttar Pradesh, Uttar Pradesh News Headlines, Uttar  Pradesh Current News Update - Only News 9

जिसके बाद थाना इज्जत नगर पुलिस ने कर्मचारी नगर चौकी क्षेत्र में सिविल वर्दी में अपने कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर दिए. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गाजियाबाद की तरफ जाती हुई एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका. जिस पर इन दोनों तस्करों ने गाड़ी रोकते ही भाग निकलने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने इन्हें घेराबंदी करके हिरासत में ले लिया.

बरेली: पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 4 करोड़ रुपए की चरस बरामद

थाने लाकर पूछताछ शुरू की तो उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में 4 किलो चरस है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ है. यह लोग काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है. इन दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अफसरों का मानना है कि अब जिले में मादक पदार्थों की तस्करी गैंग पर जरूर लगाम लग जायेगी. फिलहाल एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपए का इनाम दिया है. एसएसपी ने यह भी बताया कि जो भी पुलिसकर्मी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा उनको प्रशस्ति पत्र और नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button